Wednesday, June 18, 2025
HomeBlogअभिषेक ने जीता मिस्टर ऋषिकेश का खिताब , बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का हुआ...

अभिषेक ने जीता मिस्टर ऋषिकेश का खिताब , बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का हुआ शानदार आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश में आयोजित बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व प्रदेशध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया है । एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य युवाओं को शरीर के प्रति जागरूक करना और मजबूत युवाओं का निर्माण करना है, महासचिव विवेक तिवारी ने बताया कि मिस्टर हिमालय 51 हजार, मिस्टर उत्तराखंड 25 हजार, मिस्टर ऋषिकेश 15 हजार दिया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से युवा नशे ड्रग्स की बुरी आदतों से बचता है, एक सभ्य समाज का निर्माण होता है।

मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली, महासचिव विवेक तिवारी, जयेंद्र रमोला, सुधीर राय रावत, शैलेन्द्र बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, दीपक जाटव, ललित मोहन मिश्रा, पार्षद प्रिंस मनचंदा, पार्षद राम कुमार संगर, कपिल शर्मा, प्रवीण सजवाण, राकेश शर्मा, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, मन्नू कोठारी, आदेश कुमार,अशोक रावत, अमित कश्यप, हरिराम वर्मा, रंजन अंथवाल अन्य उपस्थित थे। खबर लेखे जाने तक प्रतियोगिता जारी रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments