Wednesday, January 28, 2026
HomeBlogनपा मुनिकीरेती में नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली मीटिंग में लगी कई प्रस्तावों...

नपा मुनिकीरेती में नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली मीटिंग में लगी कई प्रस्तावों पर मुहर

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई, जिसमें पालिका अध्यक्षा नीलम बिजल्वाण की मौजूदगी में नौ प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर मुनिकीरेती को अव्वल प्रदर्शन को बरकरार रखने का आह्वान किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष ने निकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही वार्डों के सभासदों की भूमिका भी अहम रहेंगी। उन्होंने पालिका क्षेत्र अंतर्गत चार वाहन पार्किंग और तहबाजारी का वार्षिक ठेका देने पर भी चर्चा की गई। निकाय के आय के स्रोतों को बढ़ाने के तहत ठेके की धनराशि को 15 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया गया। ढालवाला में चंद्रभागा पुल के आसपास के अस्थायी शौचालय स्थापित करने प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। सड़कों और नालियों के निर्माण के साथ ही ढालवाला में पुस्तकालय निर्माण के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पास किया गया।

 

 

बता दे जल्द ही वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा, जिसमें एक परिवार से एक व्यक्ति का रोजगार का मौका मिलेगा। नगर पालिका की वाहन पार्किंग और तह बाजारी का ठेका 15 फीसदी महंगा होगा। ढालवाला में आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण भी किया जाएगा। पालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों समेत अन्य कुल नौ प्रस्तावों को हरी झंडी दी है ।

 

बाइट  :  नीलम बिजल्वाण अध्यक्ष नगर पालिका मुनिकीरेती

 

मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, अनुराधा गोयल , सभासद मीनू, विनोद खंडूडी, सचिन रस्तोगी, ब्रिजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, बबीता रमोला, गजेंद्र सिंह सजवाण, स्वाती पोखरियाल, रेखा पैन्यूली, विनोद सकलानी, निशा नेगी, उपखंड अधिकारी मुनिकीरेती एनएस नेगी, जेई देवेश अवस्थी, जल संस्थान जेई प्रमोद हटवाल, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, अवर अभियंता रूपेश भट्ट, सचिन, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, अधिष्ठान लिपिक कल्याण सिंह, लिपिक संजय भंडारी, अनुज, आकाश, प्रकाश अवस्थी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments