Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogलायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा "रॉयल भोजन सेवा" का हुआ शुभारंभ

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा “रॉयल भोजन सेवा” का हुआ शुभारंभ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आमजन के लिए रॉयल भोजन सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस दौरान रॉयल भोजन सेवा का एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा ने शुभारंभ कर क्लब की इस सामाजिक पहल की मिसाल कायम करने वाली पहल की प्रशंसा की। एसडीएम ऋषिकेश ने कहा की योगेश मेहरा क्लब द्धारा समय समय पर सराहनीय कार्य किये जाते है , और संस्था भी ऐसे कार्यो में अपना योगदान दे । बता दे प्रतिदिन मात्र 5 रुपये में किसी भी भूखे व्यक्ति को पौष्टिक भोजन कराया जाएगा। क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने कहा यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हमारे सभी समर्पित सदस्यों की मेहनत और सेवाभाव का परिणाम है। उनके बिना इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाना असंभव होता। कार्यक्रम प्रबंधकों ने बताया कि यह सेवा चंद्रभागा ब्रिज के निकट प्रतिदिन संचालित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को स्थानीय समाजसेवियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

 

 

बाइट : योगेश मेहरा एसडीएम ऋषिकेश

 

बाइट : सुमित चोपड़ा अध्यक्ष लॉयंस क्लब ऋषिकेश रॉयल

प्रतीक कालिया ने कहा की यह पहल वास्तव में प्रशंसनीय है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। मौके पर महामंत्री, नगर उद्योग व्यापार मंडल प्रतीक कालिया, सुशील छाबड़ा, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, ऋषभ जैन, अभिनव गोयल, लविश अग्रवाल, धीरज मकीजा, अतुल जैन, अतुल सिंघल, तरुण चोपड़ा, चाहत चोपड़ा, सचिन गुर्जर मनोज सेठी , अजय गर्ग , राजीव कालिया सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments