Monday, November 11, 2024
HomeBreaking Newsवंदे भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा...

वंदे भारत ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली । त्योहारों से लेकर गर्मियों की छु्ट्टी तक और शादी-ब्याह के पीक सीजन में भारतीयों को सबसे ज्यादा जिस समस्या का सामना करना पड़ता है, वो है ट्रेनों में यात्रा के लिए कंफर्म टिकट की वेटिंग। भारतीय रेल इसके लिए कई प्रयास लगातार कर रहा है, जिसमें स्पेशल ट्रेन चलाना शामिल है। इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा ऐलान किया कि मात्र 2 महीने के भीतर देश में ‘वंदे भारत स्लीपर’ ट्रेन सेट पटरियों पर दौडऩे लगेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से एक बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ट्रेनों में वेटिंग की समस्या से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। वहीं 60 दिनों के भीतर ‘वंदे भारत स्लीपर’ पटरियों पर दौडऩा शुरू कर देगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘वंदे भारत स्लीपर’ पटरियों पर दौडऩे के लिए तैयार है। फिलहाल 2 ट्रेन सेट तैयार किए गए हैं। इन दो ट्रेन पर अगले 6 महीने तक टेस्टिंग होगी। उसके बाद इन ट्रेन्स को आम सेवा के लिए लॉन्च करना शुरू किया जा सकता है। अभी वंदे भारत स्लीपर के लिए 4 कोच का एक बेसिक ट्रेन सेट तैयार किया गया है।
इतना ही नहीं सरकार की योजना अगले पांच साल में लगभग 400 वन्दे भारत ट्रेन ट्रैक पर लाने की योजना है। वंदे भारत ट्रेन में इंजन अलग से नहीं होता है, बल्कि ये ट्रेन सेट का ही हिस्सा होता है। इससे ट्रेन को तेज गति से चलाने में मदद मिलती है। वहीं इसका डिजाइन एयरोडायनामिक बनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments