Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogअंकुर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस समारोह का किया आयोजन

अंकुर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस समारोह का किया आयोजन

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ने स्कूल परिसर में विद्यार्थियों की माताओं के लिए मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस दौरान मातृ दिवस पर माताओं द्वारा प्यार, देखभाल और समर्थन का सम्मान और सराहना की है। बताया की एक माँ का दिल दयालु और सुंदर होता है। यह माँ ही है जिसने हमें कभी अकेला नहीं छोड़ा। हर कोई चला गया हो सकता है लेकिन एक माँ आपको कभी अकेला नहीं छोड़ेगी। माताएँ हमें हमेशा आशीर्वाद देती हैं और कभी शाप नहीं देतीं। हर साल मातृ दिवस हमें सबसे मजबूत स्तंभ, अभिभावक देवदूत, हममें से सबसे अच्छी माताओं को गर्मजोशी से आमंत्रित करने में मदद करता है। सभी माताओं ने खेलों में भाग लिया और खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर माताओं के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की जिसमे मिसेज टेन ऑन टेन, सुनहरी आवाज़, सिल्वर स्ट्रीक्स, सोना खरा खरा, मिसेज चांदनी, मिसेज गोल्डी लॉक्स, फ्लॉलेस एलिगेंस, ज़री परी अन्य मुख्य रही है । विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की अंकुर पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस प्यार, सम्मान और पारिवारिक मूल्यों का उत्सव है। यह दिन अटूट प्रेम, समर्पण और बलिदान को पहचानने का दिन है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments