Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogगढ़वाल सभा देहरादून समिति के पदाधिकारियों ने स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट

गढ़वाल सभा देहरादून समिति के पदाधिकारियों ने स्पीकर से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून ( राव शहजाद ) । गढ़वाल सभा देहरादून समिति के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण से उनके शासकीय आवास, आर-1 यमुना कॉलोनी, देहरादून में शिष्टाचार भेंट की है । इस अवसर पर समिति ने विधानसभा अध्यक्ष से मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा गढ़वाल मंडल के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं समग्र विकास में समिति की भूमिका पर चर्चा की। बैठक में क्षेत्रीय कला, संस्कृति, लोक परंपराओं के संरक्षण एवं युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य में प्रदेश हित में सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा जताई है । मौके पर समिति की तरफ़ से पदाधिकारियों में रोशन धस्माना अध्यक्ष, गजेंद्र भंडारी महासचिव, अजय जोशी प्रवक्ता, संगीता ढोंडियाल लोकगायिका, वीरेंद्र असवाल कोषाध्यक्ष , बीरेंद्र असवाल प्रबंध सचिव सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments