Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogस्कूल के नए सत्र का हवन समारोह के साथ किया शुभारंभ

स्कूल के नए सत्र का हवन समारोह के साथ किया शुभारंभ

रायवाला । माँ आनंदमयी स्कूल में नए सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर एक भव्य हवन समारोह का आयोजन किया गया है । इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । मंगलवार को स्कूल परिसर में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती पूजा के साथ आयोजित हवन समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद, हवन की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया और प्रार्थना की। बता दे कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधानाचार्या सुश्री मानसी सिंघल के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।

समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया और स्कूल के प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यालय निदेशक ने बताया की समारोह का उद्देश्य नए सत्र की शुरुआत को शुभ और मंगलमय बनाना था, साथ ही स्कूल के सभी सदस्यों को एकजुट करना था । इस अवसर पर स्कूल कॉर्डिनेटर वर्षा, मनीष, अंकित और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments