Wednesday, January 28, 2026
HomeBlogनपा अध्यक्ष ने आस्था पथ और गंगा तटीय क्षेत्र की व्यवस्थाओं का...

नपा अध्यक्ष ने आस्था पथ और गंगा तटीय क्षेत्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने आस्था पथ और गंगा तटीय क्षेत्र की सफाई और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को परखा है । उन्होंने लोगों से नगर की स्वच्छता का हर नागरिक को अपने स्तर से ध्यान रखने की अपील भी की । नगर पालिका अध्यक्ष बिजल्वाण नगर की सफाई समेत अन्य व्यवस्था को जायजा लेने स्वयं फील्ड में औचक निरीक्षण कर रही है। इसका असर भी दिखने लगा है। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष ने आस्था पथ और गंगा तटीय क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। बता दे उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि ठेलियों से आस्था पथ और गंगा तट की सुंदरता ने बिगड़े। साथ उन्होंने कहा कि ठेलियों के आस-पास सफाई का ध्यान संचालक रखें। ताकि पालिका की सफाई व्यवस्था पर अनावश्यक दबाव न आए । उन्होंने क्षेत्र में प्रॉपर वेंडिंग जोन की संभावनाओं को भी टटोला। तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को मैनेज करने के लिए जरूरी है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments