Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogस्वामी जनार्दनाचार्य जी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि मनाई गई

स्वामी जनार्दनाचार्य जी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि मनाई गई

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। राजीव लोचन आश्रम में बैकुंठ वासी स्वामी जनार्दनाचार्य जी महाराज की 28वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक के साथ मनाई गई । राजीव लोचन आश्रम के प्रमाध्यक्ष महंत हृग्रीवाचार्य महाराज की अध्यक्षता में स्वामी जनार्दनाचार्य महाराज की 28 में पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक के साथ मनाई गई जिसमें संत महंत महामंडलेश्वर जगतगुरु एवं समस्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूर्व मेयर अनीता मंमगाई महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने स्वामी जनार्दनाचार्य महाराज की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित किए है। इस अवसर पर संतों ने अपने प्रवचन में कहा कि संतों का जन्म संसार के कल्याण के लिए होता है । संत हमेशा वसुदेव कुटुंबकम की बात कह कर समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संत ही हमें सद मार्ग में चलना सीखते हैं जिस प्रकार हमें निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण सदा शुभ आचरण करना सिखाती रोज रामायण जिस प्रकार हमें रामायण सत्य के मार्ग में चलना सिखाती है उसी प्रकार संत भी हमें सदमार्ग पर चलकर हमारा मार्ग दर्शन करते हैं। महापौर ने कहा कि जहां संतों का आशीर्वाद मिले वह स्थान तीर्थ बन जाता है संतों के दर्शन मात्र से ही हम अपने कर्मों को सुधार लेते हैं जहां संतों के दर्शन हो जाए वहां कुंभ में स्नान का पूर्ण महत्व उनके चरणों में ही प्राप्त हो जाता है। मौके पर राजीव लोचन आश्रम के परमाध्यक्ष हृग्रीवाचार्य महाराज , तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य , महाराज स्वामी दीपेंद्र गिरी , शुभम सार्थक , राम अभिषेक , रमाकांत भारद्वाज , आचार्य दीपक स्वामी , दामोदरदास महाराज सहित अन्य संत उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments