Monday, September 15, 2025
HomeBlogग्राम स्तर पर नये कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा जायेगा : रमोला

ग्राम स्तर पर नये कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा जायेगा : रमोला

रायवाला ( राव शहजाद ) । ब्लॉक कांग्रेस रायवाला की मासिक बैठक पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय रायवाला में आयोजित की गई । जिसमें आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई गई साथ ही कांग्रेस नेता भगवती सेमवाल ने ब्लॉक कार्याकारी अध्यक्ष के लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दीपा चमोली के नाम का प्रस्ताव दिया । जिसे सर्वसम्मति से सभी ने स्वीकार किया । बैठक में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने नये कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक माह हर जिले, नगर व ब्लॉक स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान के लिये रणनीति तैयार की जायेगी ताकि स्थानीय समस्याओं से लोगों को निजात दिलवाने में कांग्रेस मदद कर सके । दोनों नेताओं ने बताया कि बैठकों का मुख्य उद्देश्य नये कार्यकर्ता को संगठन से जोड़ना है जिसके माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी । कांग्रेस प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल व महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि मासिक बैठक के माध्यम से प्रदेश संगठन द्वारा जारी कार्यक्रमों का एक कलेंडर तैयार किया जायेगा जिसके माध्यम से कार्यकर्म कार्यकर्ताओं तक पूर्व में ही अवगत करवा दिये जायेंगे ताकि कार्यकर्ता जनहित के लिये किये जाने वाले आंदोलन कार्यक्रमों में समय पर तैयार रहें । ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला ने बताया कि मासिक बैठकें प्रत्येक माह किसी ना किसी कार्यकर्ता के घर या गांव में की जायेगी और उन बैठकों के माध्यम से नये लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा ।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री गजेन्द्र विक्रम शाही ने किया। मौके पर सतेंद्र सिंह रावत, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, किशोर सिंह, जगवीर सिंह नेगी, पिंटू प्रजापति, विश्वमोहन सिंह राणा, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, जितेंद्र त्यागी, रवि राणा, जय, बलवंत चंद रमोला, विक्रांत भारद्वाज, संदीप खंतवाल, मोहन सिंह, प्रकाश पांडे, हरभजन सिंह चौहान, राकेश कंडियाल, हरि सिंह नेगी, मनोज पंवार, पूरण चन्द रमोला, प्रकाश पांडेय, राजेन्द्र तिवारी, मनदीप सिंह, आशीष कंडवाल, क्षेत्र बहादुर मल्ल, अनिल शर्मा, मनोज भट्ट, शिवम् चंदेल, तेजपाल कलूडा, मंजू क्षेत्री, एककला देवी अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments