Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogपुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा

पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा

ऋषिकेश । 6 फरवरी को ब्रिजेश कुमार शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी एल-40 हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार ने एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा विधुत भण्डार केन्द्र बैराज से कण्डेकटर एल्मुनियम के तार के 04 बंडल चोरी कर लिए हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 62/2025 धारा 305(ए) भा0न्या0सं0 का मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चौकी एम्स क्षेत्र से दो अभियुक्तों रवि चौधरी 20 वर्ष पुत्र वीरपाल निवासी मीरानगर गली न0 20 थाना ऋषिकेश व यशू त्यागी 33 वर्ष पुत्र आनन्द प्रकाश त्यागी निवासी गली न0 9 मालवीनगर निकट एमआरएफ शोरुम, दुर्गा मन्दिर थाना ऋषिकेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के एल्मुनियम के तार के बंडल बरामद किए। पुलिस टीम में उनि निखिलेश बिष्ट, कांस्टेबल अशोक कुमार व सुरेन्द्र सिहं शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments