Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogपुलिस ने चोरी की ज्वैलरी और नगदी के साथ आरोपियों को किया...

पुलिस ने चोरी की ज्वैलरी और नगदी के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने चोरी की ज्वैलरी और नगदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
9 मई को सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत पुत्री डब्बल सिंह रावत निवासी कम्यूनिटी हॉल वैशाली दिल्ली ने कोतवाली में तहरीर दी कि मैं व मेरी माता मधु रावत श्यामपुर ऋषिकेष से शादी समारोह के बाद अपने घर दिल्ली जाने के साथ बस स्टाप ऋषिकेश में गए थे कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारा बैग चोरी कर लिया जिसमें हमारी ज्वैलरी व नगदी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया व जाँच चौकी प्रभारी बस अड्डा ऋषिकेश के सुपुर्द की। तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व एसओजी की टीम का गठन किया।

गठित टीम ने बस अड्डा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी कैमरों की मदद से 9 मई को ही नटराज चौक के पास जंगलात बैरियर से दो आरोपियों अनिल पुत्र ईश्वर निवासी मकान नंबर 329 ब्लाक नंबर-3 ग्राम कनोह थाना अगरवा जिला हिसार हरियाणा हाल निवास वार्ड नंबर 14 बरवाला थाना बरवाला जिला हिसार, हरियाणा उम्र 31 वर्ष, व दर्शन पुत्र सोनी निवासी ग्राम हांसी थाना हांसी जिला हिसार हरियाणा उम्र 42 वर्ष को चोरी की ज्वैलरी व नगदी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, कांस्टेबल दिनेश महर, भानू प्रताप, नवनीत नेगी मनोज कुमार व सोनी कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments