Sunday, September 14, 2025
HomeBlogहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मदर्स डे

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मदर्स डे

रायवाला । केडब्लूवी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे प्रतियोगिताओं एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान खेरी कला चंद्र मोहन पोखरियाल ने शिरकत की । शनिवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में माताओं ने भी भाग लिया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतियोगिता में अव्वल रही माताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उपस्थित माताओं द्वारा कार्यक्रम में संस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसका आनंद सभी छात्र-छात्राओं अध्यापक गण एवं अभिभावकों ने लिया ।

ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्रमोहन पोखरियाल ने सभी अभिभावकों , छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को मैडर्स डे की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य व कठिन परिस्थितियों में माता के अतुल्य योगदान जैसे विषयों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एनके भटनागर ने की । मौके पर प्रधानाचार्य रंजीता घिल्डियाल,भावना,चंद्रकला,रीना,प्रवीण,प्रमोद, दिव्या,जय श्री, पूनम, किरन ,भाग सिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments