Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogMaMs के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

MaMs के विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सीबीएसई की 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में माँ आनंदमई मेमोरियल स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है । स्कूल के बच्चों द्वारा बोर्ड में अपना नाम उच्च स्थान पर बनाया है।मंगलवार को सीबीएसई ने 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान किया। इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । बता दे mams के 10th के हर्ष पांडे ने 95. 2 % , सचिन नेगी ने 90 % , ख़ुशी पुंडीर ने 90% , कमल किशोर ने 87 % , ओम सरोज ने 87 % अंक प्राप्त किए है । वही 12th में तेजस भटनागर ने 91 . 4 % , ज्योत्सना रयाल ने 89% , अंश बडोनी ने 88 % , आरती राणा ने 86 % अंक प्राप्त किए है ।

वही निदेशक अर्पित पंजवानी ने कहा की विद्यार्थियों की यह सफलता उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है । परिश्रम , संयम ही किसी भी लक्ष्य को पाने की कुंजी है। उन्होंने कहा की प्रधानाचार्य के कुशल निर्देशन में स्कूल को सफलता हासिल हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments