Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogलक्ष्मणझूला पुलिस ने 30 ग्राम अवैध चरस के साथ युवक को किया...

लक्ष्मणझूला पुलिस ने 30 ग्राम अवैध चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश । थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने 30 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 13 मई को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग अभियान के दौरान नाग बाबा गली लक्ष्मणझूला के पास एक एक युवक हिमांशु रावत निवासी श्यामपुर गढ़ी ऋषिकेश को स्कूटी संख्या UK11A1231में 30 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हए गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज किया गया है।

 

इस संबंध में थाना लक्ष्मणझूला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल आरोपी की पहचान हिमांशु रावत (उम्र 23 वर्ष) पुत्र संजय सिंह रावत, निवासी- श्यामपुर गढ़ी, थाना- ऋषिकेश, जिला- देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल , अपर उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह , मुख्य आरक्षी राजबीर , होमगार्ड सूरज भानु शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments