Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogकेवी धारचूला को हराकर बना केवी ओफडी चैंपियन

केवी धारचूला को हराकर बना केवी ओफडी चैंपियन

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 54 वी संभागीय खेल प्रतियोगिता वॉलीबॉल अंडर 17 बालक वर्ग का आज समापन हो गया है । केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के 12 विद्यालयों की टीमों ने उत्कृष्ट खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में केवी ओ फ़ डी की टीम ने केवी धारचूला को हराकर चैंपियन बनी । प्रतियोगिता में तीसरा स्थान केवी हल्द्वानी को हराकर कब बागेश्वर ने ली। आज फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने विजेता टीमों को मेडल पहनकर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबला 3 -1 का रहा है । मंच का संचालन गीतांजलि नेगी माधवी तिवारी ने किया।

वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डीपी थपलियाल ,राजेश कुमार,नीलिमा जैन, सुमित राणा आदेश कुमार ,धर्मेंद्र यादव, रविंद्र कुमार अन्य शिक्षक ने अपनी भूमिका निभाई है । मौके पर वरिष्ठ खेल शिक्षक विकास जोशी मनमोहन सिंह नेगी उपस्थित रहे। निर्णायक भूमिका में राजीव गौर, सुखदेव बडोनी, शांति प्रसाद थपलियाल, सुनील रावत, शिवम गौड़, मोहित जोशी अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments