Wednesday, January 28, 2026
HomeBlogकैबिनेट मंत्री ने गंगेश्वर महादेव मंदिर में टीन शेड का किया लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री ने गंगेश्वर महादेव मंदिर में टीन शेड का किया लोकार्पण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गंगेश्वर महादेव मंदिर में विधायक निधि से लगे टीन शेड का लोकार्पण किया है । उन्होंने कहा कि 72 सीढ़ी हरिद्वार मार्ग पर गंगेश्वर महादेव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को यहां वर्षाकाल आदि से बचाने के लिये टीन शेड की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की मांग पर दो लाख की विधायक निधि से टीन शेड लगाया गया। इस दौरान माणा गांव में मृत हुए श्रमिकों की याद में शोक व्यक्त किया गया तथा मलबे में फंसे श्रमिकों के सकुशल वापसी की मां गंगा से प्रार्थना की । मौके पर मेयर शम्भू पासवान, सुमित पंवार, मंदिर समिति से जुड़े अनिता बहल, योगेश कालड़ा, सुधीर कालड़ा, तृप्ति कालड़ा, मोनिका गर्ग, पार्षद सिमरन उप्पल, राम कुमार संगर, प्रिंस मनचंदा, रुचि जैन, शिव कुमार गौतम, विवेक पुरी, एकांत गोयल, राजू नरसिम्हा, जितेंद्र पाल, सीमा रानी, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, निवेदिता सरकार सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments