Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogब्रेकिंग : यहां : मकान में तेज धमाके से फैली...

ब्रेकिंग : यहां : मकान में तेज धमाके से फैली दहशत , दीवारें टूटी

हरिद्वार । थाना श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली हरिद्वार में एक मकान में अचानक हुए तेज धमाके ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी । धमाका इतना जबरदस्त था कि घर की खिड़कियां और दीवारें तक टूट गईं। धमाके में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है । बता दे जानकारी के मुताबिक हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली में आज बुधवार एक मकान में अचानक से तेज धमाका हुआ। धमाके से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। धमाके से घर की खिड़कियां, दरवाजे व दीवारें टूटकर गिर गई। घटना में बच्चो सहित परिवार के चार लोग पिंकी (40) खुशी (17), आकांक्षा (15), सृष्टि (13), शौर्य (10) घायल हो गए।

सूचना मिलते ही घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में धमाके की वजह सिलेंडर फटना नहीं माना जा रहा है। क्योंकि घर में रखे सभी सिलेंडर सुरक्षित मिले हैं। धमाके की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments