Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogश्रमिक दिवस पर श्रमिकों के महत्व के प्रति किया जागरूक

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के महत्व के प्रति किया जागरूक

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ने श्रमिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया है । इस दौरान विद्यार्थियों को श्रमिकों के अपार योगदान बारे में भी जागरूक किया । अंकुर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया की हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाने के लिए एक साथ आती है, जिसे मई दिवस या श्रमिक दिवस के रूप में भी जाना जाता है। यह दिन सभी उद्योगों और व्यवसायों में श्रमिकों के अपार योगदान की वैश्विक मान्यता के रूप में कार्य करता है जो समाज के पहिये को घुमाते रहते हैं। वही स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर छात्रों और शिक्षकों ने अलग-अलग हेल्पर्स की पोशाक पहनी, श्रमिकों के उपकरणों और उपकरणों के साथ अलग-अलग स्टॉल लगाए, शिक्षकों ने विभिन्न हेल्पर्स और उनके महत्व के बारे में बताया है ।

स्कूल में हेल्पर्स दीदी, गार्ड, माली और ड्राइवरों को उपहार देकर सम्मानित किया । विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की श्रमिक दिवस का उद्देश्य बच्चों को अपने सहायकों के साथ बातचीत करने और उनके बारे में रोमांचक तरीके से जानने का अवसर देना था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments