Sunday, September 8, 2024
HomeUncategorizedमसूरी ओक ग्रोव स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

मसूरी ओक ग्रोव स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

देहरादून। मसूरी के प्रतिष्ठित ओक ग्रोव स्कूल का १३७वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने स्कूल का झंडा फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने मार्च पास्ट की सलामी ली और फिर नवनिर्मित छात्रावास, विज्ञान कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि वह हमेशा बेहतर और उत्कृष्ट करने का प्रयास करते रहें। अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए एक अलग मुकाम के लिए कठिन परिश्रम करें। प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने स्कूल की उपलब्धियों बताईं। शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया। छात्रों ने गीत, नृत्य, बैंड प्रदर्शन, पिरामिड, क्षेत्रीय नृत्य और कराटे की प्रस्तुति दीं। स्कूल की प्रतिष्ठित ट्रॉफी अंकिका कप पटेल हाउस और मीराबाई हाउस ने जीता। शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ छात्रों की ट्रॉफी सार्थक सक्सेना, शुभांगी सिंह और अर्नव प्रताप सिंह को दी गई। सबसे अधिक रचनात्मक छात्र और छात्रा का खिताब विशाल प्रसाद और प्रियांशी के नाम रहा। खेलों में स्वरित कुमार और शगुन मंडल को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ विद्वान की ट्रॉफी सिद्धि यादव, वसुंधरा कुमारी और आरव प्रधान को दी गई। प्रभा जुत्शी मेमोरियल ट्रॉफी कशिश प्रधान और मीमांसा विभूति ने हासलि की। साथ ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेलव के प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर सुजीत कुमार मिश्रा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे सोभन चौधरी, सन्नीति चौधरी, विजय प्रताप सिंह, मनीषा सिंह, राज कुमार सिंह, सविता, डॉ. लीना रॉय, विनय कुमार, कुसुम कंबोज, धर्य नागपाल, विपुल रावत, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, आरके नागपाल, अनुपम सिंह, एसके रजा, प्रत्येश कुमार, मनीषा शर्मा, अर्चना शंकर, प्रीति लाकड़ा, रंजीत शी, जीडी रतूड़ी, शादाब आलम, अभिषेक रावत, योगेश नौटियाल, अपूर्वा जोशी, प्रमोद धामा, सलीम अहमद, प्रमोद कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -


Most Popular

Recent Comments