Monday, September 15, 2025
HomeBlogयहां : कार खाई में गिरने से युवक की मौत

यहां : कार खाई में गिरने से युवक की मौत

ऋषिकेश । कौड़ियाला और तोता घाटी के बीच महादेव चट्टी के पास एक वाहन खाई में गिरने की सूचना आ रही है जहां एस डी आर एफ टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जारी, बताया जा रहा वाहन लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ की टीम से प्राप्त खबरों के अनुसार उक्त घटना में अर्टिगा कार UK 14TA8452 जो लक्ष्मणझूला क्षेत्र से श्रीनगर की तरफ जा रही थी, दुर्घटनास्थल तोताघाटी (ps देवप्रयाग) 300 मीटर खाई में गहरी खाईं में गिर गई,जिसमें केवल एक ही व्यक्ति सवार था (मृतक ) जिसे SDRF/थाने के फोर्स द्वारा रेसक्यू किया जा रहा है।

मृतक की पहचान तुषार गोयल पुत्र मुकेश गोयल निवासी जौंक गांव स्वर्गाश्रम क्षेत्र लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल उम्र लगभग 36 वर्ष के रूप में हुई है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments