Thursday, January 29, 2026
HomeBlogफैशन शो कंपटीशन किया आयोजित

फैशन शो कंपटीशन किया आयोजित

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में फैशन शो कंपटीशन आयोजित किया गया । बता दे ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में ढाई साल से छ: साल तक के बच्चों का फैशन शो एवं कंपटीशन आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग,सचिव कप्तान सुमन डंग, पूजा डंग विद्यालय प्रधानाचार्य विजय राजीव के द्वारा सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । भिन्न भिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने रंग बिरंगे वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति को विभिन्न रूपों में दर्शाया है । फैशन शो में जियाना कौशिक, वायव्य लेखवार ,शनाया, आर्यांश ने प्रथम पुरस्कार एवं स्वरित, त्विशा,कनिष्क, समृद्ध ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर सचिव कैप्टन सुमन डंग ने बच्चों को कहा कि सह पाठयक्रम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे कि आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा साथ ही व्यक्तित्व में निखार आएगा । कार्यक्रम को समाप्त करते हुए प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments