Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogयहां : दो युवक चीला नहर में डूबे, एक को बचाया

यहां : दो युवक चीला नहर में डूबे, एक को बचाया

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । थाना लक्ष्मण झूला के अन्तर्गत चीला शक्ति नहर में कौड़ियां पुल से आगे दो युवक नहाते समय डूब गए। एक युवक के लिए देवदूत बनकर एक स्थानीय दूकानदार ने रेस्क्यू कर बचा लिया, मगर दूसरा यूवक डूब गया। जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू आपरेशन जारी है। एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि दिल्ली से अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने आए दो युवक शक्ति नहर में नहाने लगे। तभी दोनों युवक नहर में नहाते समय डूबने लगे।

 

वहां मौजूद स्थानीय दूकानदार ने देवदूत बनकर एक 24 वर्षीय युवक अखिलेश को चेन की मदद से रेस्क्यू कर बचा लिया, मगर दूसरा 24 वर्षीय युवक मयंक नहर में डूब गया। जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू आपरेशन जारी है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments