Tuesday, January 27, 2026
HomeBlogइस क्लब ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

इस क्लब ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

रायवाला ( राव शहजाद ) । रोटरी क्लब दून गंगा छिद्रवाला ने सड़क सुरक्षा के तहत लोगो को जागरूक किया है। सोमवार को छिद्रवाला चौक पर अभियान चलाकर क्लब सदस्यों ने आमजन को सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जानकारी दी है । इस अवसर पर सदस्यों ने सड़क सुरक्षा के तहत लोगो की गाड़ियों पर रेडियम स्टीकर भी लगाए गए।इसके अलावा क्लब द्वारा एक विकलांग व्यक्ति को व्हील चेयर भी दी गई। इन कार्यक्रम में रोटरी क्लब के काफी रोटेरियन उपस्थित थे व्हील चेयर रोटेरियन गौरव और मोहन सिंह रावत द्वारा की गई । क्लब अध्यक्ष बलराज सिंह एवं सचिव बृजेश बिश्नोई ने बताया की क्लब द्वारा समय समय पर समाज के हित के लिए कार्य किए जाते है । जो कि आगे भी जारी रहेंगे ।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन बलराज सिंह , सचिव रोटेरियन बृजेश बिश्नोई , रोटेरियन त्रिलोक , रोटेरियन हिम्मत गुलाटी , रोटेरियन केके थापा , रोटेरियन गौरव, रोटेरियन मुकेश कैंतूरा , रोटेरियन प्रदीप चौधरी, रोटेरियन पूरन चंद रमोला , रोटेरियन आशुतोष तलवार , रोटेरियन मोहर सिंह असवाल , रोटेरियन कमल रावत अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments