Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogमुनिकीरेती पुलिस ने स्मैक तस्कर अहमद अली को किया गिरफ्तार

मुनिकीरेती पुलिस ने स्मैक तस्कर अहमद अली को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुनिकीरेती थाना पुलिस ने एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाई गई चेकिंग के दौरान हरिद्वार के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 21 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई लाख रुपए कीमत है। स्मैक मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी पहले भी चोरी, अवैध हथियार रखने फोन नशा तस्करी करने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे की टीम ने तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से इसमें के अलावा एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। आरोपी की पहचान अहमद अली निवासी गंग नहर हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है ।

 

मुनिकीरेती थानाध्यक्ष ने बताया की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस कम कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिया। तलाशी के लिए रोकने पर संदिग्ध घबरा गया। पुलिस ने किसी तरह उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक नंद किशोर ग्वाडी, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र पाल, कुलदीप शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments