Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogतीर्थनगरी में पहले दिन आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली के प्रवीण ने...

तीर्थनगरी में पहले दिन आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली के प्रवीण ने जीता प्रथम स्थान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । बस्तोत्सव मेले के पांचवें दिन समिति द्वारा ऋषिकेश के नगर निगम के मैदान में एक रोमांचक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट डॉ हरक सिंह रावत ने किया है ।प्रतियोगिता में कुल 21 कुश्तियां हुईं। इस प्रतियोगिता में देशभर के मशहूर पहलवानों ने प्रतिभाग किया और दर्शकों को एक अद्भुत खेल का अनुभव कराया। बता दे सबसे बड़ी और मुख्य कुश्ती दिल्ली के प्रवीण और नज़ीबाबाद के चकित बीच हुई। जिसमें प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की। प्रवीण को इस जीत के लिए 6,100 रुपये का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर बिजनौर के प्रिस रहे, जिन्होंने 2, 600 रुपये जीते। तीसरे स्थान पर सहारनपुर के बिल्ला गुज्जर और हरियाणा के प्रताप रहे, जिनके बीच कुश्ती बराबर रही और दोनों को 2,100 रुपये का इनाम दिया गया। ‌‌‌‌‌ इस प्रतियोगिता में ऋषिकेश के राम चरण अखाड़े के कई पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सुनील पहलवान, नितेश पहलवान और समीर पहलवान ने अपनी कुश्तियों में जीत दर्ज की और दर्शकों का मनोरंजन किया।प्रतियोगिता के रेफरी राम प्रसाद भारद्वाज और सहायक रेफरी चरण पहलवान रहे। प्रबंधन में जय प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज और नागेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन ने न केवल खेल प्रेमियों को आकर्षित किया बल्कि युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का भी काम किया। मौके पर विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, एडवोकेट राकेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments