Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogतीर्थनगरी में भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

तीर्थनगरी में भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय ऋषिकेश में समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर अपना 46वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा द्वारा एवं प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य बृजेश कुमार शर्मा द्वारा पार्टी का ध्वजारोहण करके संगठन की विचारधार को लोगों तक पहुंचाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती ने की ।कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कालिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 46 वर्षों से राष्ट्रभक्ति और अंत्योदय की भावना को आत्मसात करते हुए लगातार देश हित के लिए कार्य करती आई है और इसको आगे बढ़ाना ही हमारा और हमारी सरकार का लक्ष्य है।विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी धरातल स्तर पर जन जन के विकास हेतु कार्य कर रही है।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी , संदीप गुप्ता , कृष्ण कुमार सिंघल पूर्व राज्यमंत्री, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, मंडल महामंत्री पवन शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रुचि जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, निखिल बर्थवाल, अजय वीर, सुधा असवाल, निर्माला उनियाल, शिवम् टुटेजा, पूर्णिमा तायल, दीपक बिष्ट, राकेश पार्छा, भावना किशोर गौड़, नंद किशोर जाटव, कुलदीप टंडन, दीपक भारद्वाज, पार्षद आशु डंग, सुजीत यादव, जितेंद्र पाल पाठी अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments