Monday, September 15, 2025
HomeBlogदो दिवसीय अंतरराज्यीय स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन

दो दिवसीय अंतरराज्यीय स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ज्योति विशेष स्कूल की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय स्पोर्ट्स मीट का समापन हो गया। स्पोर्ट्स मीट में 10 स्वर्ण पदक प्राप्त कर अनुश्रुति एकेडमी रुड़की चैंपियन बना। बुधवार को श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए। 400 मीटर रिले दौड़ में ज्योति स्पेशल स्कूल और टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में अनुश्रुति एकेडमी रुड़की विजेता रही। ओवरऑल 10 स्वर्ण पदक के साथ अनुश्रुति एकेडमी रुड़की चैंपियन बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने कहा कि इन सभी विशेष बच्चों के भीतर जो क्षमताएं हैं, उन्हें बच्चों ने खेलों के जरिए प्रदर्शित किया जो सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने सभी
विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चे समाज से किसी तरह की दया नहीं चाहते, बल्कि सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। हमें इनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सहयोग करना चाहिए।

मौके पर हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, अंबिका धस्माना,विनय उनियाल, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, के एल दीक्षित,सुधीर कुकरेती, पूर्व मेयर अनीता ममगई,गीता कुकरेती, श्वेता कुकरेती ,सावित्री क्षेत्री,अंजू रस्तोगी,महंत रवि शास्त्री, अमित गांधी, मनोरंजन देवरानी,दीपक भारद्वाज, डी बी पी एस रावत,गोविंद सिंह रावत, , विकास नेगी,डॉ सुनील दत्त थपलियाल, शिवप्रसाद बहुगुणा जितेंद्र बिष्ट , कमलेश भाटिया,रंजन अंथवाल संजीव कुमार , मंजू शुक्ला,उपदेश उपाध्याय, शशि राणा,दुर्गेश,प्रवीन रावत,मंजू राजपूत, घनिष्ठा, विजय लक्ष्मी,अर्शी ग्रोवर, धर्मेंद्र, विजया,सोनिया , श्वेता सिंह, बबीता राणा, ज्यकृत रावत,अमित चटर्जी, संजीव कुमार, नवीन मेंदोला,रचित अग्रवाल, सुखदेव कंडवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments