Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogरायवाला पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को...

रायवाला पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को दबोचा

रायवाला । थाना रायवाला में 17 फरवरी को मनोज सिहं चौहान वन दरोगा मोतीचूर राजाजी टाइगर रिजर्व रायवाला की तहरीर पर मु0अ0सं0 32/25 धारा 118(1)/132/309(1) बीएनएस व 2/27,35(7)/51 वन्यजीव (संरक्षण अधि0) 1972 संसोधित 2022 व 2/26घ भारतीय वन (उत्तराचल संसोधन ) अधिनियम 2001 बनाम नाहर सिहं आदि पर वनविभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन कर ले जाना व सरकारी कार्य में बान्धित करने सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बता दे लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषिकेश व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देश पर

 

प्रभारी निरीक्षक रायवाला बीएल भारती के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुकदमें में फरार चल रहे नाहर सिहं 65 वर्ष पुत्र स्व. बुद्धी सिहं निवासी गंगा सूरजपुर कलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला को आज लूट के मोबाईल के साथ गोडविन होटल के पास एक प्लाटिंग से गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनय शर्मा, अपर उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर सैनी , कांस्टेबल आनन्द शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments