Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogनगर की अनेक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले प्रतीक

नगर की अनेक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले प्रतीक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है । मुलाकात में उन्होंने नगर की विभिन्न समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने रखा और शीघ्र उनका निस्तारण करने के लिए आग्रह किया। इन मांगों में सर्वप्रथम उन्होंने बापुग्राम क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का उच्चीकरण कर उसे इंटरमीडिएट कॉलेज बनाने की बात कही है। प्रतीक कालिया का कहना है कि इस क्षेत्र के इर्दगिर्द सुमन बिहार, बीस बीघा, मालवीय नगर और शिवाजी नगर समेत कई क्षेत्र जुड़े हैं जहां 25000 से ज्यादा की जनसंख्या निवास करती है, ऐसे में इतने बड़े क्षेत्र में एक इंटरमीडिट कॉलेज का होना अनिवार्य है ताकि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को समस्या से जूझना न पड़े। व्यापार मंडल के महामंत्री होने के नाते भी उन्होंने चार मुख्य मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। जिसमें पहली मांग एक ट्रांसपोर्ट नगर के स्थापन की है। साथ ही कृषि उत्पादन मंडी का विस्तारीकरण, ऋषिकेश से देहरादून एवं हरिद्वार के मध्य वातानुकूलित ईवी बस सुविधा बढ़ाने की, एवं बैराज झील में वॉटर स्पोर्ट्स जैसे पैरासेलिंग, क्याकिंग के लिए यूआईडीबी द्वारा रेकी करवाना।

प्रतीक कालिया का कहना है कि इन मुद्दों के निस्तारण से नगर में विकास के कई नए द्वार खुलेंग साथ ही ऋषिकेश नगर व्यापारिक दृष्टि से मजबूत बनेगा।वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री ने भी इन सभी मांगों पर शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया है। कालिया ने कहा कि यदि ये सारी मांगे लागू हो जाती है तो नगर की जनता को ना केवल स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे अपितु युवाओ के लिए रोज़गार के भी कई आयाम तय किये जा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments