Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogनवरात्रि स्पेशल भजन गीत धारी देवी जौला हुआ लांच

नवरात्रि स्पेशल भजन गीत धारी देवी जौला हुआ लांच

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में एके गढ़वाली म्यूजिक की प्रस्तुति भजन गीत धारी देवी जौला का भव्य लोकार्पण किया गया है । रविवार को महासभा के देहरादून रॉड स्तिथ कार्यालय में भजन गीत धारी देवी जौला का लोकार्पण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी,पार्षद गजेंद्र सजवाण,लोक गायक विनोद बिजल्वाण,समाजसेवी राजपाल राणा एवं लोक गायक अमन खरोला ने सँयुक्त रूप से किया। भजन को लोक गायक अमन खरोला एवं लोक गायिका तनीषा रावत ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। भजन गीत की शूटिंग माँ धारी देवी मंदिर में की गई है। लोक गायक अमन खरोला ने बताया कि इससे पहले उनके मां सुरकंडा,मां चन्द्रबदनी, ओणेश्वर महादेव,मां राजराजेश्वरी देवी के गुणगान पर आधारित भजन गीतो को श्रोताओं द्वारा खूब पसंद किया जा चुका है।

 

 

महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां धारी देवी के गुणगान हेतु बनाये गए भजन हेतू लोक गायक अमन खरोला एवं उनकी पूरी टीम को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। भजन गीत का म्यूजिक नीरज उनियाल द्वारा तैयार किया गया एवं कैमरामैन पंकज नेगी है। मौके पर शुभम सेमवाल,आकाशदीप बिष्ठ,मनोज नेगी अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments