Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogगरीब वर्ग कांग्रेस की रीड है : मोहित उनियाल

गरीब वर्ग कांग्रेस की रीड है : मोहित उनियाल

ऋषिकेश । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर की मासिक बैठक कांग्रेस जन सहायता कार्यालय में संपन्न हुई है । बैठक को संबोधित करते हुए परवादून जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित उनियाल एवं वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई एवं भ्रष्टाचार के चलते भाजपा से आम जनमानस का मोह भंग हो गया है l उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग कांग्रेस की रीड है l जो अब कांग्रेस की ओर उम्मीद लगाए बैठा है l नेपाली, बॉक्सा जनजाति एवं सिख समुदाय के अपने परंपरागत वोटो को पुणे हासिल करने के लिए कांग्रेस युद्ध स्तर पर जनसंपर्क करेगी । बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कल प्रस्तावित गंगा सम्मान यात्रा को सफल बनाने के लिए श्यामपुर से सैकड़ो कार्यकर्ता उनकी यात्रा में प्रतिभाग सुनिश्चित करेंगे ।

बैठक में अंशुल त्यागी,गजेंद्र विक्रम शाही, राजेंद्र गैरोला, भगवती प्रसाद सेमवाल, मनोज गोसाई, रामस्वरूप रणकोटी, हर्शपति सेमवाल, सतीश रावत, मनीष व्यास, सम्मोहन सिंह रावत, विजयपाल सिंह पवार, सोहनलाल रतूड़ी, जीत सिंह रागढ़, विक्रम बिष्ट, विजयपाल सिंह रागढ़, रमेश रागढ़, स्वरूप सिंह पोखरियाल, खुशहाल सिंह सजवान, निर्मल सिंह रागढ़, ऋषि कपूर, रोहित नेगी, किशोर सिंह रागढ़, चंद्र मोहन नेगी, सत्येंद्र सिंह रावत अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments