Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogविस्थापित के भूमि धारी अधिकार के लिए मुख्यमंत्री से मिले व्यापारी नेता

विस्थापित के भूमि धारी अधिकार के लिए मुख्यमंत्री से मिले व्यापारी नेता

ऋषिकेश । प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के महामंत्री प्रतीक कालिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें ऋषिकेश क्षेत्र में रहने वाले टिहरी विस्थापितों को भूमि धारी का अधिकार दिलाने हेतु प्रार्थना की गई। ज्ञापन के माध्यम से प्रतीक कालिया ने बताया कि टिहरी विस्थापन के बाद ऋषिकेश क्षेत्र के आम बाग, निर्मल बाग और श्यामपुर में रहने वाले विस्थापित भाई बहनों को अभी तक भूमि धारी का अधिकार नहीं मिला है। जबकि हरिद्वार में स्थित विस्थापित निवासियों को यह अधिकार प्राप्त है। प्रतीक कालिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र ही एक समिति का गठन करके लोगों को उनका अधिकार दिया जाए। मुख्यमंत्री ने भी इस विषय पर अपना आश्वासन देते हुए कार्यवाही करने की बात कही है। अब देखना यह है कि सरकार आने वाले समय में इन लोगों के लिए क्या कदम उठाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments