Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogगढ़वाल कुमाउँनी महासभा ने किया विशाल भड्डू भात कार्यक्रम आयोजित

गढ़वाल कुमाउँनी महासभा ने किया विशाल भड्डू भात कार्यक्रम आयोजित

रायवाला ( राव शहजाद )   । प्रतीतनगर में भड्डू की दाल और भात का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। प्रतीतनगर के बनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में गढ़वाल कुमाऊं महासभा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,  जिसमें गढ़वाल की संस्कृति से लोग रूबरू हुए हैं । महासभा के अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोक संस्कृति का संरक्षण व नई पीढ़ी को उत्तराखंड के परंपरागत खान-पांन रीति रिवाज से अवगत कराना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।

मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान , निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान , दिनेश चंद्र मास्टर ,  महासभा के सचिव मोहन कंडवाल , दर्शन सिंह नेगी , दीवान सिंह चौहान , हर्षमनी लसियाल ,  अजय शाहू , आशीष उनियाल , दिलबर पंवार ,  विवेक रावत , शंकर धनै , रवि कुकरेती सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments