Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogकांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर जनता को कर रही गुमराह : कैंथोला

कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर जनता को कर रही गुमराह : कैंथोला

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला ने पत्रकार वार्ता कर संविधान बचाओ यात्रा पर निशाना साधा है। मंगलवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने विपिन कैथोला ने पत्रकार वार्ता की । कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर जनता को गुमराह कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा न सिर्फ संविधान का गला घोंटा है, बल्कि नागरिकों के मौलिक अधिकारों का भी हनन किया है।उन्होंने पहलगाम में आतंक हमले के बाद इस समय कांग्रेस की इस सभा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को कांग्रेस देहरादून में संविधान बचाओ सभा कर रही है, जोकि शर्मनाक है।

 

 

 

बाइट : विपिन कैंथोला प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

कहा कि उन्हें पहलगाम हमले में देश के निर्दोष नागरिकों की शहादत के समय भी राजनीति सूझ रही है। बोले की लोकसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस नेता ने हमेशा ही संविधान का मजाक उठाया है। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल , मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी , जिला महामंत्री दीपक धमीजा , प्रतीक कालिया , शिवकुमार गौतम , दिनेश सती , बृजेश चंद्र शर्मा , जयंत किशोर , देवदत्त शर्मा , गौरव कैंथोला , जगावर सिंह , शिवम् टुटेजा , पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments