Wednesday, January 28, 2026
HomeBlogमुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का किया...

मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

देहरादून ( राव शहजाद ) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया है । कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आमजन की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने के साथ ही समापन समारोह को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की थी। इसके समापन समारोह में हमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सानिध्य प्राप्त होगा और उनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी विशिष्ट होगा। कहा की यह प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर है और हम सभी मिलकर इसे सफल व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments