Thursday, January 29, 2026
HomeBlogकेन्द्र का बजट दिशाहीन, प्रगतिहीन, विकास अवरोधी और उत्तराखंड की अनदेखी वाला...

केन्द्र का बजट दिशाहीन, प्रगतिहीन, विकास अवरोधी और उत्तराखंड की अनदेखी वाला बजट : रमोला

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि केन्द्रीय आम बजट से देशवासियों को बहुत आशाएं थीं परन्तु यह बजट दिशाहीन, प्रगतिहीन, विकास अवरोधी तथा आम आदमी के हितों के खिलाफ मंहगाई बढ़ाने वाला बजट है। इस बजट में उत्तराखण्ड की अनदेखी की गई है। साथ ही यह बजट गठबंधन की सरकार को बचाने वाला बजट है, इसमें केवल बिहार के लिए ही बडी धोषणाए की गई है, कुल मिलाकर यह बिहार का बजट लगता है ना कि देश का बजट। बिहार को छोडकर देश के अन्य राज्यों के लिए यह बजट निराश करने वाला बजट है। देश की वित्त मंत्री ने बजट में आंकडों की बाजीगरी कर घुमाकर नाक पकड़ने का काम किया है। इस बजट से मंहगाई बढ़ने के साथ ही आम आदमी के सिर पर बोझ बढेगा। उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों से विकास दर दहाई का आंकडा भी नहीं छू पायेगी और न ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रमोला ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों को राज्य के लिए विशेष पैकेज की उम्मीद थी लेकिन इस बजट में उत्तराखण्ड के लिए कोई भी बडी घोषणा नही की है जिससे आम लोगों मे निराशा है। लोंगो को उम्मीद थी कि आपदाग्रस्त राज्य के लिए वित मंत्री कोई बडी घोषणा करेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments