Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogकेंद्रीय विद्यालय में एटीएल टिंकर फेस्ट का किया आयोजन

केंद्रीय विद्यालय में एटीएल टिंकर फेस्ट का किया आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) सीएसआईआर-सीबीआरआई रुड़की के मुख्य वैज्ञानिक नदीम अहमद, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हेमलता और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. तबिश आलम के सान्निध्य में बुधवार को पीएम श्री केवी रायवाला में एटीएल टिंकर फेस्ट का आयोजन किया गया। बता दे इस आयोजन में डीएसबी इंटरनेशनल ऋषिकेश, रीडिंग रेनबो श्यामपुर, और मां आनंद मयी मेमोरियल स्कूल रायवाला के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। STEAM प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी नवाचारी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला की टीम , द्वितीय स्थान डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल की टीम एवं तृतीय स्थान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला की टीम ने हासिल किया है । मुख्य अतिथियों ने छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल की सराहना की और नवाचार के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देते हैं। एटीएल प्रभारी रमाया खान ने बच्चों को बधाई दी। इस आयोजन में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन और डेल टेक्नोलॉजीज का विशेष योगदान रहा, जो अपने एटीएल एडॉप्शन प्रोग्राम के माध्यम से नवाचार और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दे रहे हैं। पिछले दो वर्षों से यह संस्थाएँ स्कूल की एटीएल लैब में छात्रों को नवाचार, प्रौद्योगिकी और आधुनिक तकनीकी कौशल सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments