Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogविधानसभा अध्यक्ष ने चिल्लरखाल-निम्बुचौड़-कोटद्वार कार्य के गुणवत्ता का किया निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष ने चिल्लरखाल-निम्बुचौड़-कोटद्वार कार्य के गुणवत्ता का किया निरीक्षण

देहरादून ( राव शहजाद ) ।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने चिल्लरखाल- सिगड्डी – हल्दूखाता – कोटद्वार मुख्य मार्ग जो कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जा रहा है का आज अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। ऋतु खण्डूडी ने कार्य की गुणवत्ता और तेजी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । ऋतु खण्डूडी ने बताया की लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही चिल्लरखाल –निम्बुचौड़ कोटद्वार मुख्य मार्ग जो लगभग 18 करोड़ की लागत से बन रही है। सड़क का कार्य अभी चल रहा है जिसके साइड में पानी निकासी के लिए नाली भी बनाई जा रही हैं ताकि बरसात में जल भराव आदि की समस्या आम जनता को ना हो। मौके पर ही अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने क्षेत्रीय जनता की शिकायतों को अमल में ले कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ हीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कण्वाश्रम में बन रहे राजा भरत की मूर्ति के कार्य का भी निरीक्षण किया।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों के साथ कण्वाश्रम मंदिर के उत्थान के लिए ज़रूरी निर्देश भी दिए। मौके पर जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, मंडल अध्यक्ष आशीष रावत , पार्षद राजेंद्र बिष्ट, रजनीश बेबनी, मनीष भट्ट , प्रमोद केष्टावाल , अमित नेगी , आराधना देवी अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments