Sunday, September 8, 2024
HomeUncategorizedउत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी के लिए जोर

उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में भाजपा की वापसी के लिए जोर

उत्तराखण्ड के द्वारे भाजपा के सितारे
उत्तराखण्ड के मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ चार धामों वाले राज्य के भ्रमण पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी रूद्रपुर में भाजपा के लिए मतदान की बात कर रहे हैं। डबल इंजन के फायदे गिना रहे हैं। उत्तराखण्ड के सुनहरे भविष्य को लेकर मतदाताओं को आगाह कर रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवारों को मतदान करने की अपील कर रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कुमाऊँ क्षेत्र के चुनावी दौरे पर हैं। वे कपकोट से निकलकर सल्ट की ओर रवाना हो चुके हैं। सल्ट के बाद वे रामनगर जाएंगे और एक रैली को संबोधित कर भाजपा को जिताने का निवेदन करेंगे। योगी आदित्य नाथ टिहरी से कोटद्वार की रवाना हो चुके हैं। कोटद्वार में वे मतदाताओं को भाजपा पर भरोसा करने की राय देने वाले हैं। भाजपा के ये सितारे भाजपा को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। गृहमंत्री अतित शाह मसूरी के पास धनोल्टी से सहसपुर और वहाँ से देहरादून आकर रायपुर विधानसभा के उम्मीदवार उमेश शर्मा काऊ के जिताने की अपील करेंगे। यहाँ से अमित शाह हरिद्वार जाकर 4.00 बजे के आसपास हरि की पैड़ी पर गंगा पूजन कर माँ गंगा से उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में सरकार वापसी की प्रार्थना करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -


Most Popular

Recent Comments