Sunday, September 8, 2024
HomeUncategorizedपीएम जन्मदिन पर 'प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए' कार्यक्रम आयोजित, सीएम ने बांटे...

पीएम जन्मदिन पर ‘प्रधानमंत्री की सौगात-आपके लिए’ कार्यक्रम आयोजित, सीएम ने बांटे चेक

देहरादून (सूचना विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री की सौगात आपके लिए कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाग्रामीण के अन्तर्गत ११ लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र, चाबी एवं घर के लिए बर्तन और सामान क्रय के लिए ०५०५ हजार रुपये के चेक प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनाग्रामीण के लाभार्थियों को अब घर के बर्तन और सामान के लिए ०६०६ हजार रुपये दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एन.आर.एल.एम योजना के २५ लाभार्थियों को चेक प्रदान किये। १० समूहों को ७५७५ हजार के सामुदायिक निवेश फण्ड (सीआईएफ) के चेक प्रदान किये गये। ०५ समूहों को १०१० हजार रुपये के रिवालिं्वग फण्ड के चेक और १० समूहों को १.५० लाख से ०६ लाख रुपये तक के चेक प्रदान किये गये। राज्य में एन.आर.एल. एम योजना के तहत ५.०१ लाख महिलाओं को संगठित कर ६४ हजार ६८६ समूहों, ०६ हजार ५५१ ग्राम संगठनों एवं ३९२ क्लस्टर स्तरीय संगठनों का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीविशाल से उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की। अपने जन्मदिन के सुअवसर पर देवभूमि की बहनों को पक्के मकान के रूप में विशेष उपहार देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच अनेकों ऐसे परिवार हैं जिनके लिए अपना खुद का घर मिलना किसी सपने के पूर्ण होने से कम नहीं है। गरीबों को अपना पक्का घर देना योजना मात्र नहीं है, यह प्रदेश के एकएक वंचित को इस बात का विश्वास देने की प्रतिबद्धता है कि सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार हर गरीब तक पहुंचने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में पिछले ९ वर्षों में करीब ४ करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं। इनमें से करीब ७० प्रतिशत घर महिलाओं के नाम पर हैं। जब कोई सरकार अंत्योदय को अपना ध्येय मानकर कार्य करती है तो उसके परिणाम अलग होते हैं। राज्य में इस योजना के अंतर्गत प्रारम्भ से अब तक कुल ३६२२९ आवासों का निर्माण पूर्ण करते हुए ६०९.२४ करोड़ की धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जा चुकी है। देश में जिस स्तर पर शोषितों और वंचितों का आज सशक्तिकरण हो रहा है वैसा आज से पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भी विकास के एक नए युग का सूत्रपात हो चुका है। प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी योजनायें गरीबों, वंचितों एवं मातृ शक्ति को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनाग्रामीण के अन्तर्गत राज्य में अभी तक ६२ हजार ९३२ लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं तथा ६०९ करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। अब तक ३६२२९ आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। अवशेष १२०७९ लाभार्थियों की आवास स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान है। समूहों को सशक्त बनाने हेतु वित्तीय समावेशन कर ४४२५५ समूहों को रिवालिं्वग फण्ड के रूप में ५३.६७ करोड़ रुपये, २७०७९ समूहों को १७४.२७ करोड़ रू० का सामुदायिक निवेश निधि एवं ५५२५७ समूहों हेतु ४४३.२७ करोड़ बैंक लिंकेज कर विभिन्न आजीविका संवर्धन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। २०२५ तक राज्य में १.२५ लाख महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान समय तक ४०२७२ महिलाओं को लखपति दीदी के रूप में तैयार किया गया है। इस अवसर पर सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा, आयुक्त ग्राम्य विकास  आनन्द स्वरूप, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, अपर सचिव ग्राम्य विकास  नितिका खण्डेलवाल, सीडीओ देहरादून सुश्री झरना कमठान सहित अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -


Most Popular

Recent Comments