Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogपीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव किया आयोजित

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव किया आयोजित

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में वार्षिक उत्सव भारत एक, पर्व अनेक थीम के साथ बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया है । इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे सजावट और छात्रों की ऊर्जा से सराबोर था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल तरुण गौरव, डिप्टी कमांडेंट, आर्मी कैंप रायवाला द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल तरुण गौरव ने छात्रों को भारतीय संस्कृति की विविधता को अपनाने और उसका सम्मान करने की प्रेरणा दी। छात्रों ने विभिन्न भारतीय त्योहारों पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें होली, दीवाली, दुर्गा पूजा, और ओणम जैसे पर्व शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और भारत की सांस्कृतिक एकता में अनेकता को दर्शाया। विद्यालय की प्राचार्या रीता इंद्रजीत सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वर्ष भर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की है ।

छात्रों ने उत्साहपूर्ण प्रदर्शनों और गीतों के साथ समारोह को और भी यादगार बनाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में देशभक्ति की भावना जागृत की। यह वार्षिक उत्सव न केवल छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन था, बल्कि भारतीय संस्कृति की समृद्धि और एकता का उत्सव भी था। मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments