Monday, September 15, 2025
HomeBlogआगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दी जानकारी

आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दी जानकारी

ऋषिकेश । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणझूला पौड़ी में आगामी वर्ष 2025 हेतु डॉ० पारूल गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी / नोडल चारधाम यात्रा, सामु०स्वा०के०, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्वालुओं को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अधिकारियों / कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है । मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रा०स्वा० के०, लक्ष्मणझूला 24×7 श्रद्वालुओं के लिये खुले रहेगें, जिसमें जीवन रक्षक औषधियों / जीवन रक्षक उपकरण/पोर्टेबल अक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कन्सनटेर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्राप्त हो गये है एवं चिकित्सालयों में उपलब्ध करा दिये गये है। इसके अतिरिक्त प्रा०स्वा०के०, लक्ष्मणझूला में हैल्थ ए०टी०एम० मशीन द्वारा श्रद्वालुओ की स्क्रीनिंग भी की जायेगी। प्रा०स्वा०केन्द्र, लक्ष्मणझूला में 04 चिकित्सक, 04 नर्सिंग अधिकारी, 04 फार्मासिस्ट, 01 ए०एन०एम०, 02 कक्ष सेवक, 01 स्वच्छक एवं 01 वाहन चालक मय एम्बुलेन्स रोटेशनवार 24×7 तैनात है तथा एम०आर०पी०, नीलकंठ में 03 चिकित्सक, 03 नर्सिंग अधिकारी, 03 फार्मासिस्ट, 04 सी०एच०ओ०, 01 कक्ष सेवक, 01 स्वच्छक एवं 01 वाहन चालक मय एम्बुलेन्स रोटेशनवार तैनात है। जिसमें निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित हुये।

मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी / नोडल चारधाम यात्रा सीएचसी यमकेश्वर डॉ० राजीव कुमार , चिकित्साधिकारी डॉ० संकेत मोतियान , चिकित्साधिकारी डॉ० सरित अनिरूद्र , चिकित्साधिकारी डॉ० सचिन भाष्कर ,चिकित्साधिकारी डॉ० नितिन कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ० निखिल चन्द्र ठाकुर , नर्सिंग अधिकारी स्मिता बिष्ट , फार्मेसी अधिकारी सोबन्न सिंह महर , फार्मेसी अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह बिष्ट, फार्मेसी अधिकारी अर्जुन कुमार शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments