Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogग्राम प्रशासक ने पुलिस को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

ग्राम प्रशासक ने पुलिस को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम प्रशासक सागर गिरि ने किशोर युवकों के बिना हेलमेट बाइक लेकर फर्राटा भरने जैसी आमजन की समस्याओं को लेकर पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। सागर ने कहा की शाम के वक्त कई बाइकर्स गांव की सड़कों पर बेख़ौफ़ दौड़ रहे हैं। इनमें ज्यादातर किशोर हैं। इन्होंने बाइक का साइलेंसर भी मोडिफाइड किया है। जो कि दौड़ते समय तेज शोर व फटाखे की आवाज निकालते हैं। इनकी बाइक के तेज शोर से सड़क पर चलने वाले लोग भी सहम जाते हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द कारवाई की मांग की । थानाध्यक्ष बीएल भारती ने कहा कि जल्द ही कारवाई की जाएगी। मौके पर संदीप खंतवाल भी मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments