Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogनपा और पुलिस की टीम ने सयुक्त रूप से हटाया अवैध अतिक्रमण

नपा और पुलिस की टीम ने सयुक्त रूप से हटाया अवैध अतिक्रमण

मुनिकीरेती ( राव शहजाद )। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत मुख्य मार्ग और पार्किंगों में पसरे दुकानों और रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया है । इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया। बुधवार को थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान एवं सफाई सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला व मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम पालिका कार्यालय में एकत्र हुई। यहां से ट्रैक्टर, जेसीबी के साथ पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम लक्ष्मणझूला स्थित निकाय की सीमा में एकत्र हुई। अचानक कार्यवाही होता देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई, आनन फानन में वह अपना सामाना समेटते हुए नजर आए।

 

यहां से टीम से मधुबन आश्रम तिराहा, जानकी झूला पार्किंग, पीडब्लूडी तिराहा और खाराश्रोत पार्किंग तक पसरे दुकानों व रेहड़ियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन अवैध रूप खड़ी रेहड़ियों को जब्त किया। मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, किशन देवरानी, सचिन पुंडीर, जितेंद्र, नंदकिशोर ग्वाड़ी, दीपिका तिवारी, सुपरवाइजर अवर अभियंता सचिन, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, रंजन कंडारी, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, वर्क एजेंट संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण, किशन लाल भट्ट, ज्योति पसपोला, सौरभ पांडे सहित अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments