Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogपूर्व महापौर ने सुनी प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम

पूर्व महापौर ने सुनी प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। वार्ड संख्या 9 के बूथ संख्या 32 में। इन दौरान ममगाईं ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे प्रेरणादायक प्रधानमंत्री हैं। उनसे हमें हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। उनकी हर बात पर कुछ न कुछ गहराई होती है। उनकी बात प्रेरणा से भरपूर होती है और उसमें एक योजना होती है। एक दूरदर्शिता होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर स्पेस साइंस से लेकर हेल्थ टिप्स की बात की। जिससे खास तौर पर युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। आने वाला समय AI, स्पेस साइंस का है। हेल्थ सबके लिए महत्वपूर्ण है।

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने स्पेस सेक्टर, AI, वन्य जीव संरक्षण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी विषयों पर बात की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद रीना शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments