Sunday, September 14, 2025
HomeBlogयहाँ : ग्रामीणों ने की नई सीवर लाइन बिछाने की मांग

यहाँ : ग्रामीणों ने की नई सीवर लाइन बिछाने की मांग

रायवाला । हरिपुर कलां क्षेत्र में प्रेम विहार चौक के समीप ग्रामीणों ने सीवर लाइन बिछाने के कार्य पर सवाल उठाया और जमकर हंगामा किया। विरोध के कारण काम बंद करना पड़ा है । बता दे ग्रामीणों ने पुरानी सीवर लाइन को बदलने और नई सीवर लाइन बिछाई जाने की मांग की है। समस्या  का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।पूर्व ग्राम प्रधान सविता शर्मा ने कहा कि इंटर कॉलेज से लेकर प्रेम विहार चौक और आनंद उत्सव आश्रम से गीता कुटीर तक कुंभ मेला निधि के तहत सीवर लाइन बिछाई गई थी, जो जर्जर हो चुकी है। बरसात के दौरान इस सीवर लाइन से निकलने वाला दूषित पानी सड़कों पर बहता रहता है। अब नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है । पुरानी सीवर लाइन को उखाड़कर नई सीवर लाइन बिछाई जानी चाहिए ।

 

वही सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र गवाड़ी ने बताया कि सीवर लाइन बिछाने से पूर्व विभागीय सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें इस बात की पुष्टि हो गई थी कि पुरानी सीवर लाइन जर्जर हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद नई सीवर लाइन को पुरानी सीवर लाइन से ही जोड़ा जा रहा है। मौके पर प्रेमलाल शर्मा, अमित शर्मा, विक्रांत भारद्वाज, हीरालाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments