Thursday, January 29, 2026
HomeBlogनपा मुनिकीरेती ढालवाला ने स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

नपा मुनिकीरेती ढालवाला ने स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में मुस्तैदी से जुट गई है। इसके तहत वार्ड 03 और 04 में बैठक आयोजित कर लोगों को कूड़ा प्रबंधन, ट्रिपल आर (रियूज, रिड्यूज, रिसाइकल) की जानकारी दी गई। सोमवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के निर्देश पर शीशम झाड़ी वार्ड 03 और 04 में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए एक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता बनाए रखने व कूड़ा कूडेवाहन में डालने की अपील की। इस दौरान निकाय की टीम ने लोगों को घरों से निकलने वाला कूड़ा सोर्स पर ही पृथक करने के बारे में बताया। साथ ही लोगों को गीले व सूखे कूड़े की जानकारी दी। मौके पर सभासद विनोद खंडूड़ी, सभासद ब्रिजेश गिरी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर मनोज सहित अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments