Tuesday, July 1, 2025
HomeBlogसड़क सुरक्षा कार्यशाला एवं रैली का किया आयोजन

सड़क सुरक्षा कार्यशाला एवं रैली का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सड़क सुरक्षा माह के तहत आज उप संभागीय कार्यालय ऋषिकेश में ई रिक्शा, ई ऑटो चालकों के लिए सड़क सुरक्षा कार्यशाला के बाद रैली का आयोजन किया गया। रैली को आआरटी प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) शैलेश तिवारी ने कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण जीवित रहना है और उसके लिए सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेजेंटेशन के माध्यम से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मोहित कोठारी ने विस्तृत रूप से दुर्घटना के कारणों और सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी चालकों को रात्रि में सड़क सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्लेक्टिव जैकेट वितरित की गई।रैली में 70 से अधिक इलेक्ट्रिक ऑटो और ई रिक्शा व 20 दुपहिया वाहनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली के वाहनों पर सड़क सुरक्षा के संदेश के बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। दुपहिया वाहन पर बैठी सवारी ने सड़क सुरक्षा संदेशों को प्रदर्शित करते पोस्टर पकड़े हुए थे। रैली ऋषिकेश परिवहन कार्यालय से शुरू होकर नटराज चौक, देहरादून चौक, त्रिवेणी घाट चौक, कोयल घाटी से होते हुए वापस कार्यालय में समाप्त हुई। मौके पर रावत सिंह कटारिया सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रिशु तिवारी प्रशिक्षु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अनवर खान, सहायक यातायात निरीक्षक, संजय शर्मा, मनीष कोहली, वीरेंद्र भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments