Saturday, July 27, 2024

कैबिनेटमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जगन्नाथ मंदिर को लेकर धामी से की बात

देहरादून (सू0वि0)। जब केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखंड के जगन्नाथ मंदिर को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की बात उत्तरकाशी के साल्ड गांव में जगन्नाथ मंदिर का होगा पुनरुद्धार, धर्मेंद्र प्रधान ने बताया दिलचस्प किस्सा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय मंत्री प्रधान को दिया उत्तरकाशी स्थित महाप्रभु जगन्नाथ जी के मंदिर जीर्णोद्धार का भरोसा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को परिवार सहित महाप्रभु जगन्नाथ पुरी ओड़िसा दर्शन के लिए आंमंत्रित किया सोशल मीडिया आजकल कई ऐसी धरोहर को हमारे सामने लाने का काम करता है, जिनके बारे में हमें अधिक पता नहीं होता. कुछ ऐसा ही उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में हुआ,यहाँ के साल्ड गांव में जगन्नाथ मंदिर में स्थित प्राचीन जग्गनाथ मंदिर का अब विकास होगा. दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान इस मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने बताया की कैसे उन्हें ओड़िशा की अभिनेत्री सब्यसाची और अर्चिता से इस मंदिर के बारे पता चला. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया दिलचस्प किस्सा दरअसल साल भर पहले उड़ीसा के एक व्यक्ति जनार्दन महापात्र देहरादून गए थे. अपनी बेटी की एडमिशन का वहाँ दाखिला कराना था. इस दौरान उन्हें जगन्नाथ मंदिर की तलाश थी. इसी क्रम में वह उत्तरकाशी के मान्यता है १२ वी सदी के जगन्नाथ मंदिर में गए. इसके बार उन्होंने सब्यसाची और अर्चिता की बताया. उन्होंने जब इसको लेकर ट्वीट किया तो इसपर मेरा धर्मेंद्र प्रधान का ध्यान गया.उन्होंने इस संदर्भ में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से बात की. आज केंद्रीय मंत्री वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान सीएम पुष्कर धामी ने इस परिसर को विकसित करने की बात कही है ,यह एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतर उदाहरण है ! प्रधानमंत्री मोदी अपने उत्तराखंड दौरे पर कह चुके हैं, च्यह दशक उत्तराखंड का होगा ! केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को परिवार सहित महाप्रभु जगन्नाथ पुरो ओड़िसा दर्शन के लिए आंमंत्रित कियाज् प्रधानमंत्री मोदी अपने उत्तराखंड दौरे पर कह चुके हैं,यह दशक उत्तराखंड का होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here




Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles